विकास कार्यो के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी प्राथमिकता से कराए जा रहे है- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने डुॅगरिया टोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
रायसेन । स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा गैरतगंज जनपद की ग्राम पंचायत देवनगर के ग्राम डुॅगरिया टोला में अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास परियोजना के तहत 10 लाख रू की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के बन जाने से ना सिर्फ डॅुंगरिया बल्कि आसपास के हमारे आदिवासी भाई सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम करा सकेंगे। उन्हें देवनगर या कहीं ओर शादी हॉल लेने की जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार विकास और कल्याणकारी कार्यो के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता के साथ करा रही है। सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के आवास दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत जो लोग रह गए थे, उनका सर्वे हो गया है और सूची भेज दी गई है। कोई भी गरीब व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। प्रत्येक परिवार के पास पक्की छत होगी।
उन्होंने कहा कि 17 मई को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत शहरी हितग्राहियों का गृह प्रवेश करया जाएगा। संबल योजना के तहत 16 मई को हितग्राहियों को राशि वितरित की जाएगी। इसी प्रकार 18 मई को मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के खातों में किसान कल्याण योजना की राशि जमा की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।