मध्य प्रदेश

सीवरेज चैंबरों से आमजन परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा। नगर परिषद साईखेड़ा में करोड़ों की लागत से बन रहे सीवरेज प्लांट एवं नर्मदा नल जल योजना से लोगों को फायदा तो मिल रहा है क्योंकि कई कॉलोनी में पानी निकासी नहीं थी जो सीवरेज लाइन के माध्यम से पानी की निकासी होने लगी। फायदे के साथ-साथ इस योजना से लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ कॉलोनी में सीवरेज चैंबर में कचरा आ जाने से ओवरफ्लो हो जाते हैं जिसमें गंदा एवं सेप्टिक टैंकों से निकलने वाला गंदा पानी कॉलोनी में बह रहा है और वहां के रहवासियों को परेशानी हो रही है। कुछ कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इससे निकलने वाले गंदे पानी से बदबू आ रही है वही मच्छर पनप रहे हैं हमको यहां रहना दूभर हो गया है। ऐसा हाल वार्ड क्रमांक 11 पंजाब नेशनल बैंक के बाजू से निकले हुए रास्ते में बने चैंबर हर हफ्ते चौक हो रहे हैं जिससे गंदा पानी कॉलोनी में बह रहा है। इसी सीवरेज लाइन की खुदाई के बाद पर्याप्त पुराई ना होने से एक गुड़ के केमिकल से भरा ट्रक फंस गया था जिसका केमिकल तालाब में चला गया था और कई मछलियां मर गई थीं। इसी तरह नल-जल योजना में जो नालियां खोदकर पाइप डाले गए हैं वह भी धसक रही हैं। जन अपेक्षा है कि नगरपालिका प्रशासन शासन द्वारा संचालित करोड़ों रुपए की योजना का सही उपयोग कराए ताकि लोगों को आने वाले समय में परेशानी ना हो।

Related Articles

Back to top button