मध्य प्रदेश

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सड़क के भरे गड्ढे, प्रशासन नहीं भर पा रहा शहर में सड़कों के गड्ढे

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर में बारिश के चलते सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। उन गड्ढों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुमताज खान, सांची युवक कांग्रेस अध्यक्ष उमर खान, संदीप मालवीय, रायसेन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राजू महेश्वरी आदि सड़कों पर आए और सड़क हो रहे गड्ढों को भरने लगे। इन लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शहर के लोगों की सुविधा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सड़क पर हो रहे गड्ढों को भरा जाए।
अग्रवाल और माहेश्वरी ने बताया कि शहर में बारिश की वजह से रोड पर चलना भी दुभर हो गया है। पूरे शहर में इस कदर गड्ढे हो रहे हैं कि आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे है। गढ्ढो में पानी भराव की समस्या भी हो रही है ।जिसकी वजह से व्यापारियों में भी आक्रोश बना हुआ है। मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन ने इस समस्या का अगर हल नहीं किया तो हम पूरी कांग्रेस कमेटी मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे और रायसेन कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया जाएगा। जल्द से जल्द इस समस्या इस समस्या से लोगों को निजात दिलाएं प्रशासन नहीं तो उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button