पैर फिसलने से नाले में डूबा युवक, लापरवाही ने ली युवक की जान
रिपोर्टर : आशीष रजक उदयपुरा
उदयपुरा। वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के बाद प्रशासन के द्वारा गहरे नालों के पास ना तो कोई संकेतक लगाए गए हैं और ना ही कोई सुरक्षा के इंतजाम है और ना ही इन नालों पर लोगों को जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जिसके चलते प्राप्त जानकारी के अनुसार शौच के लिए गए एक युवक का नाले में पैर फिसलने से पानी मे डूब गया। वही उसके पिता विशाल अहिरवार और अन्य दो नगर परिषद के कर्मचारियों ने नाले में उसके शव को दो घण्टे खोज करने के बाद बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार मृतक प्रेम अहिरवार पिता विशाल अहिरवार ब्रह्मनगर निवासी सुबह शौच के लिए बस स्टैंड के पीछे नाले के पास गया था वही उसका अचनक चिकनी मिट्टी में पैर फिसल गया जिससे वह नाले के गहराई में गुम हो गया । मृतक प्रेम को तैरना नही आता है नागरिको को जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर हुजूम लग गया वही शव को उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया । मृतक निर्धन परिवार का था उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने उसके अंतिम संस्कार के लिए सामग्री और लकड़िया उपलब्ध कराई । पुलिस के द्वारा पंचनामा बनाकर मृतक प्रेम का शव परिजनों को सौप दिया।