कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरिया पान । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कटनी ग्रामीण अध्यक्ष ठाकुर गुमानसिंह, ब्लॉक कांग्रेश कमेटी स्लीमनाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर जंगी प्रदर्शन किया। जिला ग्रामीण अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह ने केंद्र में मोदी सरकार, प्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल बढ़ती कीमतों, बड़े हुए बिजली की बिल, रसोई गैस आदि सरकार के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया । बड़वारा विधायक विजय राधवेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है जिसके चलते पर्याप्त विद्युत ना मिलने से किसानों की फसल पूरी तरह खराब हो गई। क्षेत्र में पुराने ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं जो विद्युत विभाग द्वारा बदला ही नहीं गया जिसके चलते किसान एवं आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। बिजरावगढ़ विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती पद्मा शुक्ला, महेंद्र जैन, अजय गर्ग, डॉक्टर केएल जैन, जालिम यादव ने भी भाजपा की सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस वक्ताओं ने अपना आक्रोश प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्रीय मांग जैसी कोविड के कारण जान गवाने वाले परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए, कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को 75 सौ रुपए महीने दिए जाएं, तीनों काले कानून तत्काल वापस लिए जाएं, डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस से एक्साइज ब्यूटी कम कर जनता को राहत दी जाए, देश की बेशकीमती संपत्तियों एवं कंपनियों को निजी हाथों मैं सोपना बंद करें, मनरेगा योजना में 200 दिन के रोजगार गारंटी प्रदान करें, पैगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए, महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाये जाए, युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्य योजना बनाएं, बड़े हुए बिजली बिल का निराकरण तत्काल करें, जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदल वाया जाए, किसानों को कृषि हेतु पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जाए, अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए, अतिक्रमण में भेदभाव ना किया जाए एवं निष्पक्ष कार्यवाही की जाए अन्य मांगो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्लीमनाबाद चौराहा से करीब 2 किलोमीटर पैदल चलते हुए भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह, बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, राकेश जैन कक्का जी के द्वारा तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम अपनी 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने मैं कांग्रेस के पदाधिकारी ठाकुर गुमान सिंह, बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, राकेश जैन कक्का जी, श्रीमती पद्मा शुक्ला, महेंद्र जैन, अजय गर्ग, डॉक्टर केएल जैन, जालिम सिंह यादव, स्लीमनाबाद ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, मास्टर शिवकुमार चौरसिया, गंगाराम मिश्रा, नरेंद्र राय, सुखदेव प्रसाद चौरसिया, नरेंद्र प्रमाणिक, विराट पांडे, राजकुमार पटेल, संतोष यादव, सिद्धार्थ दीक्षित, शंकर बर्मन, मनोज चौरसिया, शैलेंद्र पौराणिक सहित आदि कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश प्रदर्शन में सम्मिलित होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया गया। अंत मे स्लीमनाबाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी ने समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम में शामिल समस्त कांग्रेस गण एवं किसान बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है के नारे के साथ समस्त भाइयों से कहा की अगर समयावधि में मांगे पूरी नहीं होती तो आने वाले समय पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हाईवे पर चक्का जाम करना पड़ेगा वह भी गरीब आदिवासी एवं किसानों के लिए करेंगे।