देवनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर दर्ज FIR की निष्पक्ष जांच और अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर उठाई आवाज
रिपोर्टर : रीना विनोद मालवीय
देवनगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवनगर द्वारा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष परेश नागर पर दर्ज झूठी FIR की निष्पक्ष जांच और देवनगर शासकीय अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। तहसीलदार की अनुपस्थिति में देवनगर थाने के थाना प्रभारी ने यह ज्ञापन स्वीकार किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवनगर के अध्यक्ष रामबाबू लोधी, गैरतगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालजी राम ठाकुर, नगर कांग्रेस कमेटी देवनगर के अध्यक्ष ठा. मलखान सिंह, हेमंत विश्वकर्मा, अज्जू महाराज, गगन सक्सेना, दिनेश खरे, विशाल, गुलाब सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर दर्ज FIR को बताया राजनीति से प्रेरित
ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में औबेदुल्लागंज नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान लगभग 200 लोग शांति से अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष परेश नागर पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि नगर पालिका कर्मचारी राज कराडे ने अभद्र भाषा का उपयोग किया और लोहे की चादर का शेड फेंका, जिससे परेश नागर की जान को खतरा हो सकता था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि परेश नागर के साथ अन्याय हुआ, तो वे सड़कों पर उग्र आंदोलन करेंगे।
देवनगर शासकीय अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर उठाई आवाज
ज्ञापन में देवनगर शासकीय अस्पताल की बदहाल स्थिति पर भी चिंता जताई गई। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी है, डॉक्टर समय पर नहीं आते, मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता भी नहीं है।
उन्होंने मांग की कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार किया जाए, पर्याप्त डॉक्टर एवं स्टाफ की नियुक्ति हो और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि इन दोनों मामलों में जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए, अन्यथा पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।