कोरोना वैकशीन डोज खत्म, बैरंग लौटे लोग, कांग्रेसियों ने धरना देकर किया विरोध
व्यवस्था बनाने मौके पर पहुँचे जिला टीकाकरण अधिकारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जहां एक ओर शासन प्रशासन से लेकर जिला स्वास्थ्य महकमे के कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के बड़े बड़े दावे और जतन कर कोविड वैकशीन लगवाने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों के वायदे दावों की पोल खुल रही है। बुधवार को दोपहर इन कोशिशों की पोल उस वक्त खुली जब वैक्सीन पहली और दूसरी डोज खत्म हो जाने से भीड़ बैरंग घर लौट गई।जैसे ही इस मामले की सूचना शहर के युवा कांग्रेस जनों, कांग्रेसियों को लगी तो वह जिला मलेरिया विभाग दुर्गा चौक स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंच गए और लोगों को पहले और दूसरे कोविड वैक्सीन डोज खत्म होने का विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी के बाद वहीं धरने पर पहुंच गए। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर बोले कि कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा । इस मामले की शिकायत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को भी की गई। इसके बाद जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को वास्तविक सच्चाई से अवगत कराया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सांची ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय, हकीम उद्दीन मंसूरी, जावेद अहमद खान, उमर खान ,अरविंद शर्मा गुड्डा बघेल, राजू माहेश्वरी, दौलत सेन, एडवोकेट अकील इंडियन आदि ने बताया कि सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास एक दूसरे पर टालकर सही कोविड टीके की जानकारी सही न देकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। बुधवार को दोपहर जिला मलेरिया विभाग सहित एक्सीलेंस स्कूल पाटनदेव केंद्र पर दोपहर के समय कोविड टीके दूसरे डोज खत्म होने से लोग बेरंग घरों की तरफ लौट गए।