ढीमरखेड़ा भाजपा मंडल की बैठक संपन्न, कोरोना संकट और वैक्सीन पर चर्चा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में ढीमरखेड़ा भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष रामरतन पायल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय दुबे के मुख्य अतिथि मैं मंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना काल में इस संकट से निपटने तथा वैक्सीन की जन जागरूकता बढ़ाने एवं जन जागरण को जागृत करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह ने कोरोना पर अपने विचार रखें तथा सबका स्वागत करते हुए एकजुट होकर सेवा का संकल्प दोहराया। इस बैठक में मुख्य वक्ता ने इस संकट काल से निपटने के लिए अपने विचारों में सभी को एक साथ रहने एवं तन मन से पार्टी का कार्य करने का आग्रह किया ताकि देश से कोरोना वायरस को हराकर उसमें अपनी जीत दर्ज कर सकें। और माननीय मोदी जी का प्रयास सफल हो सके। बैठक में जितेंद्र अरोरा, ललित गौतम, राजेश चौरसिया, प्रमोद गौतम, सत्यनारायण पांडे, कैलाश साहू, दीपू बैरागी, कैलाश यादव, संतोष बर्मन, यतेंद्र गौतम, संतोष सोनी, नरेश असाटी, दिनेश ठाकुर, संदीप सोनी, अज्जू सोनी, सरपंच गोलीराम पटेल, सरपंच संतोष यादव, महामंत्री आशीष चौरसिया, जयपालसिंह, वैभव चौरसिया, हिमांशु चौरसिया, इरफान खान, सोमनाथ पटेल, रामविशाल विश्वकर्मा, राजेश काछी, नरेश जयसवाल, मोहन सेन एवं सोशल मीडिया से अंकित झारिया, चंद्रेश चौरसिया, भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मंडल के उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने किया। कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त महामंत्री आशीष चौरसिया ने किया।