महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: रायसेन में कांग्रेस कार्यकर्ता बोले- महंगाई डायन के कारण आम जनता हो रही परेशानी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। भारत में देश में तेजी से बढ़ती कमर तोड़ महंगाई से खाने पीने की चीजों में मूल्यव्रद्धि डीजल- पेट्रोल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस रायसेन द्वारा नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। दोपहर को शहर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के सागर तिराहे से पैदल यात्रा निकालते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और जमकर सरकार को कोसा गया।
एसडीएम एलके खरे को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं युवा कांग्रेस जनों ने कहा कि आए दिन डीजल- पेट्रोल और रसोई गैस सहित अन्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसी स्थिति में जनता को अपना गुजर-बसर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राज्य शासन द्वारा मध्यवर्गीय एवं छोटे व्यापारियों पर वेट टैक्स के नाम पर भारी भरकम वसूली की जा रही है, जिससे व्यापारी भी परेशान हैं। इस विरोध प्रदर्शन में रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप मालवीय, हकीम उद्दीन मंसूरी, गुड्डा बघेल, राजू माहेश्वरी, अभिषेक सेन, विकास शर्मा रूपेश तन्तवार, प्रभात चावला, असलम खान, कम्मू कमलेश सेन आदि मौजूद रहे।