क्राइम

ठेकेदार की हत्या के आरोपी ने बरेली थाने में किया सरेंडर : आरोपी बोला- मालिक ने सबके सामने बहुत डांटा, इसलिए नाराज होकर कर दी हत्या

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
रायसेन जिले में बरेली नगर की होटल गैलेक्सी पैलेस के रूम नंबर 106 के बाथरूम में भोपाल निवासी ठेकेदार प्रदीप वर्मा की हत्या करने वाले आरोपी ड्राइवर सुनील उर्फ कुमेर सिंह पुत्र रामसिंह मालवीय निवासी भोपाल ने 6 दिन बाद स्वयं बरेली थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। उसने अपने मालिक की हत्या सबके सामने डांटने, फटकारने से नाराज होकर की थी। यह बात उसने बरेली पुलिस की पूछताछ में बताया है। 29 सितंबर की रात में हुई हत्या के बाद यह ड्राइवर फरार हो गया था, तभी से पुलिस भोपाल, जबलपुर और राजगढ़ में डेरा डाले हुए थी।
रिश्तेदारों के यहां पर लगातार दविश पड़ने के कारण ही आरोपी ड्राइवर स्वयं बरेली थाने आ गया। आरोपी के सरेंडर करने के बाद एसपी विकास कुमार शाहवाल और एएसपी अमृत मीणा ने बरेली थाने पहुंचकर उससे स्वयं पूछताछ की थी।
सिर में टॉमी से हमला कर उतारा मौत के घाट….
बरेली थाना टीआई अंबरीश बोहरे ने बताया कि भोपाल निवासी प्रदीप वर्मा 27 सितंबर को जमीन संबंधी कार्य से बरेली आए थे ।वे यहां गलेक्सी होटल बरेली के रूम नंबर 106 में रुके हुए थे। 28 सितंबर को बरेली तहसील में प्रदीप वर्मा ने अपने ड्राइवर सुनील कुमार को काफी ज्यादा डांट दिया था। इस बात से नाराज सुनील कुमार ने रात के समय टायर खोलने वाली टामी अपने मालिक के सिर खोपड़ी में मार दी थी। इसके बाद सुनील ने खून से सने कपड़े और टामी को फेंककर सबूत मिटाने का प्रयास किया था। बरेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को उसके बहनोई राम प्रसाद मालवीय द्वारा बरेली थाने लाकर सरेंडर करवाया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है।

Related Articles

Back to top button