मध्य प्रदेश
कोरोना एवं ब्लैक फंगस से बचने हेतु जागरूक कर रहे कोरोना वॉलिंटियर्स
जमुनियां। वैश्विक महामारी का पर्याय बन चुका कोरोना निरन्तर अपने पांव पसार रहा हैं। ऐसे में आवश्यकता है कि ग्रामीण स्तर पर हम सभी सजग रहें एवं हमारे परिवेश को भी सुरक्षित रखें। एक ओर कोरोना अभी कहर बरसा रहा है वही अब नई बीमारी ब्लैक एवं व्हॉइट फंगस ने लोंगों के बीच डर बना रखा हैं।
इस भीषण समय में “कोरोना वॉलिंटियर्स” निरन्तर गाँव में जन-जागरूक के माध्यम से, निःशुल्क मास्क वितरण के माध्यम से, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस की बात के माध्यम से लोगों को कोरोना एवं ब्लैक फंगस से बचने हेतु निरंतर कार्यरत हैं। जमुनिया से कोरोना वॉलिंटियर्स प्रदीप कुमार प्रजापति, राहुल शर्मा, आरिफ खान, निशांत जैन, नंदराम सेन, तरुवर आदि उपस्थित रहें।