हल्की बारिश में ही ग्राम देनी की सड़क बन गई तालाब, ग्रामीण परेशान
सिलवानी। ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण समय में बरती गई लापरवाही और देखरेख के अभाव में गांवों की सड़कें बिना बारिश के तालाब बनकर रह गई हैं। राहगीरों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह नजारा है जनपद पंचायत सिलवानी की ग्राम पंचायत पड़रिया खुर्द के ग्राम दैनी का।
सरकार गांवों के विकास के लिए धन पानी की तरह बहा रही है। गांव की गली और रास्ते में बेहतर जल निकासी के लिए गांव-गांव नाली बनवा रही है। इसके लिए राज्य वित्त, चौदहवां वित्त एवं मनरेगा आदि योजनाओं से धन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा जिला योजना से भी गांवों में सड़कों के साथ नालियां बनाई जाती हैं। गांव के प्रदूषित जल की ठीक निकासी हो सके। इन सबके बावजूद भी गांवों की सूरतेहाल नहीं बदल रही है। आज भी कच्चे और कीचड़ भरे रास्ते गांव की पहचान बने हैं। गांवों के कच्चे और कीचड़ भरे रास्ते विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए काफी हैं। कहीं रास्ते पक्के हैं तो नालियां नहीं बनने से पानी सड़कों पर भर गया है। इससे गांव के रास्ते बिना बारिश के ही तालाब बनकर रह गए हैं। गांवों में नियमित रूप से सफाई न होने से समस्या और गंभीर हो जाती है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर व जलभराव के चलते राहगीरों का निकलना दुश्वार है। जल निकासी के लिए नाली न होने से गांव का पानी सड़कों पर भर गया है, जो सफाई व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। इस मार्ग पर जलभराव एवं कीचड़ के चलते इस रास्ते से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से ग्रामीण बीमार अलग हो रहे हैं। गंदगी के ढेर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर पानी फेर रहे हैं। इसके मुख्यमार्ग पर भी जलभराव की समस्या है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। ग्रामवासियो का कहना है कि शीघ्र ही इन रास्तों में जल निकासी के लिए नाली बनाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
सरपंच और सचिव भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्राम वासियों ने कई बार सरपंच एवं सचिव को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन उसका अब तक कोई भी निराकरण नहीं निकला है।