मध्य प्रदेश

डि- लिस्टिंग की मांग : 29 मई को होगी महारैली, साथ आएंगे जनजाति समाज के 10 हजार लोग

भारत सरकार तक पहुंचाएंगे ज्ञापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
रायसेन में आगामी 29 मई रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा भारत सरकार को ‘डी-लिस्टिंग’ करने हेतु ज्ञापन सौंपने के लिए रायसेन में जनजाति समाज का एकत्र होने जा रहा है। समाज के लोग यहां के दशहरा मैदान से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपेंगे। जिले के जनजाति समाज के लोग जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा पैदल जाकर ही कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। सरपंच नरेश जगेत मनोज रानी कुशवाहा गोपालपुर ने बताया कि इस कार्य में सभी समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस महारैली को पूर्णत सफल बनाने आज सागर रोड पर जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संरक्षक भागचंद उईके के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री और जिले के संरक्षक द्वारा संबोधित करते हुए बताया जनजाति डीलिस्टिंग क्यों आवश्यक है । यह मांग भारत सरकार से 1966- 67 से ही हमारे अपने लोकप्रिय नेता स्वर्गीय कार्तिक उरांव मांग करते रहे । लेकिन सरकार जनजाति समाज को मिलने वाले आरक्षण का सही लाभ जनजाति समाज को नहीं दिला पाई है। सरकार धर्म आंतरिक होकर जातियों के आरक्षण का लाभ उठा रहे लोगों को ‘डी-लिस्टिंग’ कर आरक्षण समाप्त होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button