डेंगू अपडेट: साढ़े तीन माह का बच्चा डेंगू पॉजिटिव कुल 67 में से 36 मरीज बेगमगंज के हैं शामिल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही हैं । लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग और नगरीय निकाय के पास डेंगू पर नियंत्रण को लेकर न तो कोई ठोस प्लान है न कार्ययोजना और न ही वे जल भराव रोकने जमीनी स्तर पर कोई कठोर कदम उठा रहे हैं। इन सब को लेकर रायसेन शहर सहित जिले के दूसरे क्षेत्रों में डेंगू के नए-नए मरीज मिलते जा रहे हैं।
डेंगू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 70 पर ….
बुधवार को 2 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को फिर 2 और नए मरीज मिले हैं, इनमें एक साढ़े 3 साल का बच्चा भी शामिल हैं। ये दोनों ही मरीज बेगमगंज तहसील मुख्यालय के हैं। इन्हें बुखार होने पर सैंपल लेकर जांच कराई गई तो ये पॉजिटिव पाए गए। इस तरह से अब जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 70 पर पहुंच गया है। इनमें से अकेले बेगमगंज में ही 36 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
मुख्य वजह: खाली प्लाटों में पानी का भरा होना…..
शहर सहित जिले में डेंगू के नए-नए मामले सामने आते जा रहे हैं, इनके मिलने की मुख्य वजह खाली प्लाटों में पानी जमा होना भी है। जिन घरों में पानी ढक्कन वाली टंकी में जमा किया हुआ है। इसके बावजूद वहां डेंगू के मरीज मिलने की बड़ी वजह खाली प्लाटों में पानी जमा होना सामने आ रहा है।
दावा: दवाइयों का सभी जगह कर रहे छिड़काव
डूडा अधिकारी पीके चावला के मुताबिक सभी नगरपालिका और नगर पंचायतों के सीएमओ को निर्देश दिए हुए हैं। सभी जगह दवाइयों का छिड़काव, लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरण और एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। इससे जागरुकता लाकर घरों में पानी न जमा करने की प्रवृति बदली जा सके।