नर्सरी और आम रास्ते पर डिप्टी रेंजर और नाकेदार ने भू-माफियाओं को कराया अतिक्रमण
मामले की शिकायत की कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, डीएफओ अजय कुमार पांडेय को ग्रामीणों ने अर्जी देकर की
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। भू-माफियाओं का जिलेभर में इन दिनों जंगल राज चल रहा है।लापरवाही अनदेखी का आलम यह है कि चाहे वन भूमि हो अथवा राजस्व, माइनिंग विभाग की जमीन पर दबंग किस्म के भू-माफिया का गिरोह लामबंद होकर करोड़ों की जमीन का सौदा कौड़ियों के रेट बेचकर बेख़ौफ हो जमकर कमाई कर मजे ले रहे हैं।ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामान्य वनमण्डल रायसेन की पूर्वी वनरेंज रायसेन के तहत पिपलई, राजनबाड़ी, बम्होरी, पठारी गांव में सरकारी जमीनों सहित जंगल की जमीनों पर दर्जनों अतिक्रमण, आम रास्तों पर वनकर्मियों की मिलीभगत से सामने आया है।ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराने नवागत कलेक्टर दुबे, डीएफओ पांडेय को आवेदन देकर रसूखदार भू-माफियाओं को बेदखल करने की मांग उठाई है।
आवेदन के हवाले से कल्लू खान मेवाती, खरगावली निवासी तखत सिंह, रामचरन सिंह वगैरह ने बताया कि ग्राम पिपलई से पिपलई डैम तक ग्राम बम्होरी से पठारी गांव तक आने जाने के आम रास्ते को दबंग किस्म के लोगों के लिए रास्ता बंद करवाकर अतिक्रमण करवा दिया गया है।जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अगर कोई इंसान बारिश के दौरान बीमार पड़ जाए तो किसी आफत से कम नहीं होता। उस बीमार व्यक्ति को जिला अस्पताल तक इलाज कराने में परिजन परेशान नजर आते हैं। इस वनभूमि की सरकारी जमीन पर डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी, नाकेदार की सांठगांठ से करवा अतिक्रमणकारियों को करवा दी है। इसके अलावा उक्त गांवों के गोहे, पशुओं के गठान, श्मशान घाट आमरस्तों खलिहानों पर भी भू-माफियाओं का कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों पर लाखों रुपये ऐंठकर अतिक्रमण कराए जाने के आरोप लगाए हैं। राजनबाड़ी में एक दबंग अतिक्रमण कारी ने आमरास्ते पर जबरन अतिक्रमण कर एक बड़ा ट्रैक्टर बखरनी मशीन खड़ी कर दी है दो तीन बड़े पेड़ कटाई कर आमरास्ते को बंद कर दिया है। ग्रामीण यदि यहां से आवागमन की जिद करते हैं तो वह रसूखदार अतिक्रमण उनके साथ मारपीट करने उतारू हो जाता है।
देवस्थान को खनिज माफियाओं ने खोदा…..
बम्होरी के कुशवाह समाज के लोगों ने उनकी श्रद्धा आस्था के केंद्र देवस्थान के चबूतरे की दबंग खनिज माफियाओं द्वारा मुरम कोपरा भसुआ आदि के लिए जेसीबी मशीन से खुदवा दिया गया है। जिससे देवस्थान अब गिरने की स्थिति में पहुंच चुका है। यहां बोल्डर फर्सी मुरम की खदानें वनकर्मियों की मिलीभगत से खुलेआम चल रही हैं। इतना ही नहीं वनकर्मी और खनिज माफिया ग्रामीणों को धमकी देते हैं कि जो हमारे काले कारनामे की शिकायत शासन प्रशासन से यदि करेंगे तो हम लोग तुम्हें झूठे किसी भी आपराधिक मामले में थाने में बंद करवा देंगे।