धार्मिक

भक्त हुए भावविभोर, श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का समापन

सिलवानी। नगर के बजरंग चौराहा स्थित श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के सातवें दिवस पर रविवार को भक्तों ने भावविभोर होकर कथा श्रवण किया। यज्ञ, हवन एवं पूजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कथा व्यास पंडित संजय शास्त्री ने सातवें दिवस की कथा का रसपान कराते हुए श्रीमद्भागवत के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। कथा के मूल पाठकर्ता पंडित शुभम शास्त्री तथा मंत्रजपकर्ता पंडित नरेन्द्र अवस्थी रहे।
कथा का आयोजन स्वर्गीय श्री खुशीलाल यादव की पुण्य स्मृति में तुलसाबाई यादव, रितु सुरेन्द्र यादव एवं समस्त यादव परिवार द्वारा किया जा रहा है। कथा समापन दिवस पर हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button