मध्य प्रदेश

डीएफओ ने तेंदूपत्ता केन्द्र का किया निरीक्षण

सिलवानी। मंगलवार को उपवन मंडल सिलवानी के के वन परिक्षेत्र पूर्व के 31 एवं वन परिक्षेत्र पष्चिम के 42 केन्द्रो पर तेंदूपत्ता तुडाई का कार्य प्रारंभ किया। वन मंडल अधिकारी ने प्रथम दिवस ही ग्राम सियरमऊ एवं रम्पुरा में तेंदूपत्ता का कार्य निरीक्षण किया गया।
वन मंडल अधिकारी अजयकुमार पांडेय द्वारा सभी से सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ पत्ती लेने के निर्देष दिये। उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहकों से अच्छी किस्म के तेन्दूपत्ता लाने की बात कही । इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार, वनरक्षक संदीप दुबे एवं फड़ मुंशी संध्या शुक्ला उपस्थित रहे।

खबर को और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करें।

जनपद सीईओ और सचिव के खिलाफ धरने पर बैठा भाजपा कार्यकर्ता
बैक्सीन के लिए युवाओं में दिखा जोश
सिलवानी।
बुधवार से नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कोरोना बचाव का टीका कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सिलवानी में बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को भी टीका लगाए जाने की शुरूआत हुई।
पहले दिन केन्द्र पर उन युवाओं को टीका लगाया गया जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कराया हुआ था। वैक्सीनेशन के प्रति युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। टीकाकरण कराने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए टीकाकरण के बाहर सत्यार्थ फाउण्डेशन द्वारा एक हेल्प डेक्स लगाकर व्यवस्थित ढ़ग से टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

Related Articles

Back to top button