मध्य प्रदेश

मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ हुई बैठक, घर पर ही होगी ईद की नमाज़

गैरतगंज। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बुधवार गैरतगंज में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ ईद सम्बन्धी बैठक ली जिस में उपस्थित मुस्लिम धर्मावलंबियों की सहमति पर कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष ईद की नमाज़ अपने अपने घरों नमाज़ अदा करने का फैसला लिया।
बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, जनपद सीओ पूनम दुवे, नगर परिषद सीएमओ रितु मेहरा, गैरतगंज थाना प्रभारी डी.डी.आज़ाद, गैरतगंज मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष मोहम्द उमर, सैयद शराफ़त अली, शम्भू उस्ताद, साज़िद टोपा, सैयद हाजी अली मौजूद रहे।
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।

खबर को और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व राशन और वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित

Related Articles

Back to top button