खेल

ढीमरखेड़ा ने बिछिया देवरी को 5 विकेट से हराया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । देवरी बिछिया में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देवरी बिछिया और ढीमरखेड़ा के बीच खेला गया। देवरी बिछिया की टीम 66 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए ढीमरखेड़ा ने 5 विकेट खोकर 14 ओवर में ही 67 रन बनाकर मैच जीत लिया।
समापन समारोह में विजेता टीम को 25000 रुपया और शील्ड और उपविजेता टीम 12500 रुपया एवं शील्ड का पुरुस्कार सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, प्रशांत राय, गोविंद प्रताप सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल ने प्रदान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे, राजा चौरसिया, अरविंद तिवारी, सोनू गौतम, भागचंद्र साहू, राजा हल्दकार, शुभम, आनंद राज, रामविशाल पटेल, अखिलेश पटेल, रामकिशन बागरी, रविंद्र, धन्य कुमार पटेल सहित गणेश क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों सहित हजारों दर्शक की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button