आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में शिथिलताओं के साथ एक हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति
पंचायत मंत्री सिसौदिया की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
गुना। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुयी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीलेश परीख सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए मंत्री सिसौदिया सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। पंचायत मंत्री ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद मेहनत से व्यवस्थाएं संभाली। जिसका नतीजा हमारे सामने है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की भी तारीफ की।
बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह बढ़ायी जाये। जिसमें गरीब मजदूर और रोज कमाकर खाने वाले व्यक्तियों को कुछ रियायत दी जाये। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।
राधेश्याम धाकड़ ने दिया पांच लाख रूपये का दान
कोरोना महामारी के दौरान समाजसेवी ने केवल तन-मन से समाज सेवा कर रहे है बल्कि यथाशक्ति धन से भी मदद कर आमजन को संबल प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता राधेश्याम धाकड़, राघौगढ़ ने गरीबों की सहायता के लिए पांच लाख रूपये की राशि कलेक्टर गुना मद में दान देने की घोषणा की। पंचायत मंत्री सिसौदिया सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति ने उन्हें धन्यवाद दिया।
रिपोर्टर : राहुल सक्सेना गुना ।
और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करे —
वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, खेत से बोर करते बोरबेल मशीन को पकड़ा।
नगर के समाजसेवियों ने एक बार फिर मदद के लिए बढ़ाए हाथ
सेवा ही संगठन अभियान 2 के तहत भाजपा नेता मुनेश जैन द्वारा गरीबो को किया सूखा राशन वितरण।