विवादित प्राचार्य को हटाया, विद्यार्थी परिषद का धरना आंदोलन सफल

प्रभारी प्राचार्य डॉ बी.डी. खरवार को हटाकर मनोहरलाल कोरी को सौंपा गया प्राचार्य का कार्यभार
सिलवानी। सोमवार को सिलवानी शासकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं द्वारा लगातार कई दिनों से प्रभारी प्राचार्य डॉ बी.डी. खरवार को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा था। इसी क्रम में सोमवार को महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
स्थल पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और अनुविभागीय अधिकारी पी.सी. शाक्य, नायब तहसीलदार योगेंद्र भारती एवं थाना प्रभारी पुनम सविता स्वयं मौके पर पहुंचे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने अनुविभागीय अधिकारी पी.सी. शाक्य को एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें स्पष्ट रूप से महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ बी.डी. खरवार को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की माँग की गई। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि माँग पूरी नहीं की गई, तो उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
धरना के दौरान छात्र कार्यकताओं ने कहा कि प्राचार्य की कार्यशैली से छात्रहितों की अनदेखी हो रही है और महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि प्राचार्य की लगातार अनुपस्थिति और अकुशल प्रशासनिक संचालन से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पी.सी. शाक्य ने उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के अधिकृत संचालक से संपर्क किया और स्थिति से अवगत कराया। इसके पश्चात विद्यार्थी परिषद ने अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य को हटाने की माँग दोहराई गई।
उक्त घटनाक्रम के बाद उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा एक आदेश जारी किया गया।
आदेश के अनुसार, आगामी निर्देश तक शासकीय महाविद्यालय सिलवानी के प्राचार्य का कार्यभार मनोहर लाल कोरी, सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), को सौंपा गया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ बीडी खरवार सहायक प्राध्यापक भूगोल का स्थानांतरण शासकीय महाविद्यालय नटेरन जिला दिदिशा करने के आदेश जारी किए गए।
अनुविभागीय अधिकारी पी.सी. शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे महाविद्यालय का शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण पुनः सामान्य हो सके।
विद्यार्थी परिषद ने अपने आंदोलन को सफल बताते हुए प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में यदि छात्रहितों की उपेक्षा हुई, तो वे पुनः लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित विभाग संयोजक अश्वनी पटेल एवं ज़िला संयोजक शुभम् सेन, सिलवानी भाग संयोजक जय यादव, एवं बड़ी संख्या में छात्र व परिषद कार्यकर्ता रहे।