लड़की अपने प्रेमी के संग फरार, परिजनों ने आरोपी प्रेमी पर लड़की को बहला फुसलाकर भागने का लगाया आरोप

थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज पुलिस लड़की की तलाश में जुटी
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । प्रेम प्रसंग के चलते लड़की अपने प्रेमी संग दो माह से फरार चल रही है पलेरा थाना अंतर्गत टोरिया गांव की निवासी फरियादी जयकुंवर पति भगवत अहिरवार उम्र 50 वर्ष ने बताया कि दो महीने पूर्व पलेरा थाने में लड़की भागने को लेकर मैंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पलेरा पुलिस के द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गई थी दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा आज दिनांक तक लड़की एवं लड़के को दस्तयाब नहीं कराया गया है वही लड़की का फोन लोकेशन चालू होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है पलेरा थाना प्रभारी मनोज सोनी को महिला ने अपनी आप बीती सुनते हुए बताया है कि उसकी लड़की दो माह पूर्व अपने प्रेमी विशाल संग भाग चुकी है बगल में रहने वाले आकाश अहिरवार के यहां विशाल की रिश्तेदारी है जिससे विशाल का अपने रिश्तेदार के यहां आना-जाना बरसों से लगा हुआ था वही मेरी लड़की नेहा अहिरवार को विशाल के द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर भागा ले गया है जिसकी सोशल मीडिया पर फोटो, इंस्टाग्राम फेसबुक से मेरे बेटे को प्राप्त हो रही है मेरी लड़की नेहा अहिरवार मेरे घर पर रखे पायल, कमरपेटी, मंगलसूत्र सहित ₹5000 नगद लेकर भाग गई है मेरे द्वारा लड़की को घर गृहस्ती की जिम्मेदारी दी जाती थी जिसका फायदा उठाकर प्रेमी ने प्रेम जाल में फंसा कर जेवरात सहित लड़की को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है वहीं थाना प्रभारी मनोज सोनी के द्वारा लड़की को जल्द ही दस्तयाब किए जाने का आश्वासन महिला को दिया है पुलिस के द्वारा लड़की की दो माह से तलाश की जा रही है वही लड़की के मां के द्वारा लड़के के रिश्तेदार को भगाने में साथ देने की आरोप लगाया हैं साथ ही रिश्तेदारों को पकड़ने की बात की गई है रिश्तेदारों को पकड़ने के बाद ही लड़की का पता पुलिस लगा सकती है पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।