अंकुर योजना अंतर्गत 1100 पौधों का किया गया वितरण एवं रोपण
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
पलेरा। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही अंकुर योजना जिससे प्रदेश का पर्यावरण सुरक्षित रहे एवं हमारा वातावरण साफ रहे इस उद्देशय को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर सुनील कटियार के निर्देशन में वालंटियर के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है I
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया है कि जन अभियान परिषद की टीम के द्वारा 1100 पौधे का वितरण किया गया जिसमें रघुबीर राजपूत कपासी के द्वारा उद्यानिकी विभाग गोवा से पौधों को प्राप्त कर अपनी टीम के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण एवं वितरण करने का कार्य किया गया जिसमें आम, आंवला , कटहल, नींबू, जामुन , करौंदा, अमरूद एवं सीताफल के पौधों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम अंतर्गत केवल फलदार पौधों का वितरण किया गया एवं रोपण किया गया ताकि लोग पौधे का रोपण करें एवं आगामी आने वाले समय में उससे उगने वाले स्वादिष्ट फलों का आनंद ले सकें पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम में शामिल रहे राघवेंद्र सिंह परमार, मुकुंदी लाल बाबा जी बन्नेबुज़ुर्ग, हरनारायण यादव दिनऊ, श्रीपतसिंह भदोरिया चरी, करमचंद सागर चोर टानगा , राजकुमार जैन ब्लॉक समन्वयक, अरविंदर सिंह ठाकुर , सुनील रजक नगरी, हरिश्चंद्र रजक संजयनगर , दयावती राजपूत , श्यामलाल कुशवाहा सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।