हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज बाल्मीकि समाज ने सौंपा ज्ञापन
सात दिन में गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
सिलवानी। गुरूवार को बाल्मीकि समाज द्वारा थाने पहुंचकर सब इंस्पेक्टर रामसुजान पाण्डेय को शेरू चंडालिया की हत्या करने वाले घूमन अहिरवार की गिरफ्तारी न होने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर के न्यू बस स्टेण्ड पर स्थित सुलभ काॅम्पलेक्स के पीछे 15 जून की रात्रि में शेरू चंडालिया की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या करने वाले घूमन अहिरवार की आज दिनांक तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीसीटीवी कैमरे से यह सिद्ध हुआ था कि उक्त दिनांक में शेरू चंडालिया के साथ घटित हुई घटना घूमन अहिरवार के द्वारा ही घटित की गई थी। बाल्मीकि समाज द्वारा ज्ञापन सौंपकर सात दिन में गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान दिनेश, नरेन्द्र, अनिल, मुन्नालाल, गीता, कैलाश, नारायण, गुड्डी, रोहित, मंगल, भूपेन्द्र आदि मौजूद रहे।