कीचड़ में तब्दील रास्ते को लेकर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक ने कार्यवाही का दिया आश्वासन

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मुर्राहाबंध से हनौता पहुंचने वाली रास्ता बरसात के समय में कीचड़ से सरोवर हो चुकी है। बीते सोमवार के दिन गांव के तमाम ग्रामीणों ने आकर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक से मुलाकात करते हुए उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण रामकुमार पाल, धर्मदास यादव ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक को बताया कि गांव मुर्राहाबंध से हनौता पहुंचने के लिए यही कच्ची आम रास्ता बनी हुई है। इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने के चलते जगह-जगह रास्ते में गड्ढे एवं मिट्टी का कटाव हो गया है। जिसके चलते गांव के बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस कच्ची आम रास्ता पर समस्या का निराकरण पाने के लिए तत्काल मिट्टी डलवाएं जाने की मांग की है। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई किए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।



