धार्मिक
कुंडेश्वर महादेव मंदिर के लिए 2 किलो चांदी ₹1100 का दान दिया, मंदिर में कराया भंडारा
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
टीकमगढ़ । सावन माह में शिव महाकाल के भक्त एक से बढ़कर एक दानी आप लोग अक्सर ही देखते रहते हैं जो कालों के काल हैं उन्हीं महाकाल के पावन माह सावन में कुंडेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का तांता लग रहा है । भरत राय ने किया कुंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक गुरुवार को टीकमगढ़ महाकाल एसोसिएशन बड़ामलहरा की ओर से कुंडेश्वर धाम में भंडारा कराया गया। एवं महाकाल एसोसिएशन बड़ामलहरा के अध्यक्ष भरत राय द्वारा 2 किलो चांदी 1100 रुपए नगद दान दिए गए जिसमें भरत राय, शिवम राय, बंटी अग्रवाल, शंकर राय , राकेश खरे, राजेश अवस्थी, रविंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुरु कुंडेश्वर महादेव दान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।