मध्य प्रदेश

कोरोना वॉलिंटियर नेहरू युवा केन्द्र साईंखेड़ा द्वारा में घर घर चलाया जागरूकता अभियान

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा।
कोरोना वॉलिंटियर व नेहरू युवा केन्द्र स्वामी युवा शक्ति मंडल साईंखेड़ा अध्यक्ष स्वप्निल सोनी व उनके साथी सौरभ सोनी द्वारा साईंखेड़ा में घर घर जाकर चलाया महावैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान अनेक लोगों के मन मे वेक्सीन के प्रति भ्रम है वह अभी भो वेक्सीन नहीं लगवाना चाहते वेक्सीन के प्रति कई भ्रांतिया पाल रहे हैं । इस अफवाह का स्रोत पूछा तो कहने लगे लोगों से सुना है गज़ब की बात हैं कि 18 से 21 साल तक ये युवा भी इन अफवाहों में यकीन रखते हैं और वेक्सीन नहीं लगवा रहे, जागरूकता अभियान से लगभग 20 से ज्यादा परिवार में उन्हें जागरूक किया तब उन्हें भरोसा हुआ उन्हें वैक्सीन लगवा चुके लोगों को वेक्सीन लगवाने के बाद कैसा लगा उन्होंने क्या संदेश किया। किस तरह वेक्सीन लगवा चुके लोगों ने अफवाहों की पोल खोली इस तरह के फ़ोटो वीडियो जानकारी में समझाया जिससे 50 से ज्यादा लोग लोग वेक्सीन लगवाने तैयार हुए समझाइश के बाद उनके साथ सेल्फी ली यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button