मध्य प्रदेश

अमझर में प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है अवैध उत्खनन खनन, खोदी जा रही हैं अवैध खदाने

सतना। सतना जिले के अमरपाटन तहसील अंतर्गत अमझर में प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है अवैध उत्खनन, निकाला जा रहा है बॉक्साइट।
एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी को सूचित कर चुके हैं ग्रामीण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है वहीं संजय महेश्वरी के हौंसले इतने बुलंद हैं कि जहां मन करता है वहीं से बॉक्साइट निकलवाता है, और ग्रामीणों को धमकी देता है। कहता है जिसको जो करना है कर लो प्रशासन मेरी मुट्ठी में है किसानों को खेत में मिट्टी बराबर करने का लालच देकर अवैध खनन करवा कर लाखों रुपए का बॉक्साइट निकाल चुका है।
वहीं दूसरी तरफ सड़क परिवहन में भी काफी नुकसान पहुँचा रहा है इस समय छाईन रोड के परखच्चे उड़ गए हैं, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस रोड में 8 टन से ज्यादा माल ले जाने की अनुमति नहीं है वहां 40-40 टनों से लोड ट्रेलर निकाले जा रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन संजय महेश्वरी पर कार्यवाही करता है की और सहयोग प्रदान करता है।

Related Articles

Back to top button