मध्य प्रदेश

बरसात पूर्व साफ हो नालियां

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा । नगर साईखेड़ा में देखा जा रहा है कि नगर में जहां-तहां बनी नालियां पूरी तरह चौक हो चुकी है जिससे बरसात में गिरने वाला पानी नालियों से ना निकल कर रोड़ों पर फैल रहा है सब्जी बाजार के सामने भी बने नाली चौक है जिससे पानी निकासी में दिक्कत हो रही है। जनपद काम्पलेक्स के सामने भी बनी नालियां चौक हो चुकी है जिससे बरसात का पानी नहीं बहने से रोड के सामने जमा हो रहा है इसी तरह हॉस्पिटल जाने वाली रोड पर भी नालिया चौक होने के कारण रोड पर पानी भरा रहता है जिससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है अतः नगर परिषद से निवेदन है की बरसात पूर्व नालियों को साफ करायें जिससे बरसात का पानी आसानी से निकल सके एवं रोडो पर पानी न भर सके जिससे आमजन एवं अस्पताल जाने वाले मरीजों को परेशानी ना हो।

Related Articles

Back to top button