विद्युत समस्या को लेकर 6 मंडल अध्यक्षों व विधुत अधिकारियों के साथ विधायक ने की बैठक

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । बड़वारा विधानसभा में विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए शुक्रवार को बड़वारा मुख्यालय में विधानसभा के समस्त जनप्रतिनिधि एवं 6 मंडल अध्यक्षों के साथ विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने विधानसभा के सभी ग्रामों के ग्रामवार विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं समस्याओं निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को समस्या का तत्काल निराकरण हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, मंडल अध्यक्ष नितिन पांडे, उमरियापान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, अनुराग गुप्ता, नरेन्द्र त्रिपाठी, अजय सोनी, संतोष दुबे, विवेक उर्मालिया, खेमचंद यादव, अधीक्षण अभियंता देवकी नंदन, कार्यपालन अभियंता अमित सक्सेना, मुकेश महोबे, विपिन सिंह की उपस्थिति रही।