मध्य प्रदेश

दीपावली पर बाजार मे अभूतपूर्व रोनक, लोगो ने की जमकर खरीदारी

पटाखों की गूंज, दूसरे दिन सड़कों पर रहा सन्नाटा

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । दीपावली के पुनीत पावन अवसर पर गौरझामर में स्वच्छता के साथ साथ घर घर मे सजावटघर आंगन छत चौक चौबारो गली रास्तो आदि मे रंग बिरंगी अति आकर्षक रंगोली बनाई गई व घरो मकानो दुकानो की विधुत सज्जा देखते ही बन रही है। यहां के बाजार हाट बाजारो मे लगी सभी प्रकार की दूकानो मे खरीददारो की अभूतपूर्व भीड से यहां की सडको पर पैर रखने तक को जगह नही मिल रही थी लोगो मे आम चर्चा का विषय था की ऐसी भीड तो मेने अभी तक नही देखी, इस वर्ष प्रशासन व्दारा फटाखा दुकानो को ऐहतियात के तौर पर नगर के सुरक्षित स्थान एमपी नगर मे लगवाया गया है। दीपावली के शुभ मुहूर्त पर घरघर मे धन की देवी श्री महालक्ष्मी की पूजा पूरे विधिविधान से की गई तत्पश्चात लोगो के व्दारा इस खुशी के पावन मौके पर आतिषबाजी की गई फटाखो कि तेज आवाज से से गौरझामर मे छावनी जैसा माहौल देखने सुनने को मिला।
दीपावली का त्यौहार सनातन हिंदू धर्माबलम्बियो ने गुरुवार 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया दूसरे दिन एक नवम्बर शुक्रवार को परमा के दिन सभी वाहन बन्द रहे इससे सडको पर सुनसान रहा यात्री भी बसो के इन्तजार मे प्रतिक्षालय मे बैठे रहे वह बस के नही आने से परेशान होकर घर लौट गये।

Related Articles

Back to top button