पर्यावरणमध्य प्रदेश

नमी के कारण बारिश का दौर जारी: कहीं रात तो मभी दिनमें तेज बारिश के साथ कड़की बिजली

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। अरब सागर की तरफ से आ रही नमी के कारण बारिश का दौर जारी है। शनिवार को दोपहर बाद बारिश हाेने के बाद शाम के वक्त भी शहर सहित आसपास के गांवों में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज कड़ाके की बिजली के बीच बारिश होने का सिलसिला रात तक चलता रहा। दिनभर आसमान साफ रहा।लेकिन रात 8 से 9 बजे बारिश हुई।जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग द्वारा आंका गया।
इधर मौसम विभाग में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को दोपहर बाद खरगावली से पाटनदेव मुखर्जीनगर क्षेत्र की सड़कें तेज बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह जलभराव हाे गया था।इस वजह से राहगीरों और दो पहिया तीन पहिया वाहन चालकों को आवागमन में खासी असुविधा का सामना करना पड़ा।। मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर का कहना है कि अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा, जो पिछले दिन की तुलना में 1.9 डिग्री ज्यादा रिकाॅर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा, यह सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।
आगे क्या: -तीन दिन बारिश की उम्मीद….
अरब सागर की तरफ से नमी आ रही है। साथ ही बुंदेलखंड के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके चलते अगले तीन दिन तक रायसेन जिले में हल्की बारिश हाेने के आसार हैं। बारिश के दौरान कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है। लोगों को पेड़ों के नीचे और मोबाइल टावर के पास खड़ा नहीं होना चाहिए। यदि कहीं पर कच्चा अकेला मकान है, तो भी वहां से दूर चले जाएं।
-डॉ एसएस तोमर मौसम वैज्ञानिक

Related Articles

Back to top button