क्राइममध्य प्रदेश

किशोरी के साथ किया दुष्कर्म : स्कूल से घर लौट रही थी किशोरी, तभी आरोपी ने किया दुराचार

आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम सागर रवाना
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना गैरतगंज के तहत टेकापार खोड़ी गांव में एक युवक द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट पर गैरतगंज थाने में आरोपी के विरुद्ध दुष्कृत्य का मामला कायम किया गया है। इस घटना के बाद आरोपी एवं उसका परिवार गांव से फरार हो गया है।
गैरतगंज थाना पुलिस ने बताया कि टेकापार खोड़ी गांव के मंझपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक 13 साल की किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले शिब्बू बंशकार पुत्र सौदान सिंह (22) द्वारा दुराचार किया गया। किशोरी द्वारा परिजनों को सूचना देने पर युवक के खिलाफ गैरतगंज पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिजनों ने बताया कि किशोरी गांव के ही सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है। किशोरी स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापस आ रही थी, तभी आरोपी ने किशोरी के परिजनों का हवाला देकर उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया तथा उसके साथ डरा धमकाकर दुराचार किया।इसके बाद आरोपी सागर की तरफ फरार हो गया है।
पीड़िता ने परिजनों को घर जाकर बताई घटना की आपबीती….
शाम को किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी जानकारी दी। बाद में किशोरी एवं उसकी मां ने गैरतगंज थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले के बाद आरोपी परिवार सहित गांव से फरार हो गया है।
गैरतगंज थाना प्रभारी डीडी आजाद ने बताया कि किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पर रैप मामला कायम किया गया है ।आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।रविवार को सुबह से ही नगर निरीक्षक डीडी आजाद पुलिस टीम लेकर सागर के पते ठिकानों पर दविश देने हुए रवाना।

Related Articles

Back to top button