डंपर आया करंट की चपेट में, लगी आग, ड्राइवर की मौत
रिपोर्टर : आशीष सैनी, सिलवानी।
सिलवानी। सिलवानी तहसील के ग्राम चिंगबाड़ा कला में ग्राम के पंचायत भवन के पास ठेकेदार का डंपर बिजली लाइन के करंट की चपेट में आ जाने से आग लग गई। डंपर के ड्राइवर की हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्होरी थाना अंतर्गत चिंगवाड़ा कला ग्राम के पंचायत भवन के सामने सड़क निर्माण एजेंसी एके शिवहरे कंस्ट्रक्शन कंपनी का हाइवा डंपर क्रमांक एमपी 39 एच 1131 रविवार शाम के समय गिट्टी खाली कर रहा था तभी अचानक ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से टच हो जाने पर उक्त डंपर में भीषण आग लग गई । जिसको बुझाने के लिए सिलवानी तहसील मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई । इस बीच घायल चालक सलमान पिता शाहिद उम्र 22 वर्ष निवासी खोड़ी टेकापार तहसील गैरतगंज बुरी तरह झुलस गया । घायल अवस्था मे चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी लाया गया, जहां से गंभीर अवस्था होने के कारण जिला चिकित्सालय भेजा गया और उक्त डंपर चालक कि रास्ते में ही मौत हो गई ।
एसडीओपी पी.एन. गोयल का कहना है कि उक्त मामला बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हादसा हुआ है । जिसमे चालक की मौत हो गई है। वही हाइवा डंपर में नुकसान हुआ है। मामला बम्होरी थाने का है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी।