मध्य प्रदेश

ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को पीडब्ल्यूडी के ई ई किशन वर्मा ने सौंपा सड़क, दरगाह शरीफ रिप्टा पुलिया का सौंपा कार्य,

कलेक्टर साहब एक नजर इधर भी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
बहुचर्चित घटिया सड़क ,पुल पुलियाओं का निर्माण करने वाले भोपाल के ब्लैक लिस्टेट ठेकेदार राजेन्द्र कुमार गर्ग को लोनिवि रायसेन के मुख्य कार्यपालन यंत्री किशन वर्मा द्वारा एक बार फिर से लो बिलो के टेंडर को पास करके भोपाल रोड दरगाह शरीफ के रीछन नदी के रपटे पर पुलिया निर्माण सहित सड़कों का काम सौंप दिया गया है। ऐसे घटिया सड़क पुल पुलियाओं का निर्माण कराने वाले ब्लैक लिस्टेट ठेकेदार से निर्माण अच्छी सड़क पुल पुलियाओं के निर्माण की उम्मीद की जा सकती है।
ब्लैक लिस्टेट पीडब्ल्यू ने किया घोषित….
भोपाल के ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग द्वारा वर्ष 2009 में कौड़ी मेहगांव विदिशा सड़क का ठेका लोनिवि रायसेन ने दिया था। बताया जा रहा है कि इस ठेकेदार गर्ग ने दोबारा से डामरीकरण युक्त सड़क बनाने के डामर के थेगड़े लगाकर कागजी खानापूर्ति कर इंजीनियर जसवीर सिंह और विभागीय अधिकारियों ने मिलजुलकर लाखों रुपये के बिल पास कर राशि हजम कर ली गई। बाद में लोक निर्माण विभाग भोपाल संभाग शिकायतें मिल ने पर कौड़ी मेहगांव विदिशा की जांच पड़ताल के बाद दोषी पाए जाने पर ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग को ब्लैक लिस्टेट घोषित कर ठेका देना लगभग बन्द कर दिया था। बाद में यही ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग ने भोपाल की किसी महिला के नाम से ठेका लेने लगा है। मालूम हो कि ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग ने धनियाखेड़ी धोबाखेड़ी सड़क का निर्माण बेहद घटिया नकली डामर से कराया गया।जो गारंटी पीरियड में बारिश की पहली बौछार में ही उखड़ गई थी। सड़क बह जाने पर काफी हल्ला मचा। जो बाद में यह मामला शांत हो गया। इसी ठेकेदार महाशय राजेन्द्र गर्ग को तत्कालीन नपाध्यक्ष जमना सेन ने शहर की अवंतिका कॉलोनी, मुख़र्जी नगर और अशोकनगर वार्ड 13 रायसेन की लाखों करोड़ों रुपये की लागत से घटिया नकली डामर की गुणवत्ताहीन सड़कों का निर्माण किया। जो एक ही बारिश में डामर की परतें उखड़कर ऊबड़ खाबड़ बन गई थी। इस तरह यह ब्लैक लिस्टेट ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग के घटिया निर्माण हमेशा चर्चाओं में चर्चित रहे थे। इसके अलावा जाखा पुल भोपाल रोड़ से सेवासनी सीहोरा इमलिया की लोकनिर्माण विभाग रायसेन ने इसी ठेकेदार से कराई थी।बाद में वह करोड़ों की घटिया सड़क गड्ढों में बदल गई थी। इस ब्लैक लिस्टेट ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग पर लोनिवि के अधिकारी श्रीकिशन वर्मा कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गए हैं। दरगाह शरीफ स्थित शहंशाहे मालवा की प्रसिद्ध बाबा साहेब पीर फतेह उल्लाह की मजार सभी धर्मों की धार्मिक आस्था का केंद्र हैं। इस ठेकेदार गर्ग द्वारा हाइवे पर रीछन नदी के रपटे पर की जा रही पुलिया की टिकाऊ क्षमता कैसी रहेगी।

Related Articles

Back to top button