पुलिस ने किया शहीदों का सम्मान : एसपी -कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, शोक शास्त्र भी किया गया
रिपोर्टर : शिबलाल यादव, रायसेन
रायसेन। देश की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद पुलिस की स्मृति में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को सलामी दी जाती है। गुरुवार को सुबह सांची रोड स्थित जिला पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड का आयोजन किया गया। इसमें एसपी विकास कुमार शाहवाल ने देशभर में 1 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2021 तक शहीद हुए 377 पुलिस जवानों के नाम पढ़े। इसके बाद आरआई पुलिस बीएस चौहान के नेतृत्व में परेड के माध्यम से शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शहीदों को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। पुलिस परेड के दौरान पुलिस जवानों ने शोक शास्त्र किया। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल , जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना, एसडीओपी अदिति भावसार, एसडीएम एलके खरे, सहित ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने फूलमालाओं से शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस डॉग स्क्वाड ने भी शहीदों को सम्मान दिया।