नगर परिषद बनाने ग्राम पंचायत में हुई बैठक
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । कटनी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरिया पान को नगर परिषद बनाने एक बार फिर से प्रशासनिक कार्यवाही शुरू की गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम ढीमरखेड़ा को सात दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में उमरियापान पंचायत में उमरिया पान पंचायत के सभी पंच एवं स्थानीय नागरिकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सभी पंचों द्वारा सर्वसम्मति से उमरियापान को नगर परिषद बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया । उल्लेखनीय है कि 2016 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरियापान को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी और उस दौरान कार्यवाही भी शुरू हुई थी। लेकिन नगर परिषद के लिए आवश्यक 20 हजार की आबादी नहीं होने के कारण घोषणा पर हमल नहीं किया जा सका। तभी से घोषणा अधर में लटकी थी। इस पर एक बार फिर कार्यवाही शुरू की गई है। जिसमें अब ग्राम पंचायत उमरियापान से लगी ग्राम पंचायत पचपेड़ी एवं ग्राम पंचायत बम्हनी को शामिल कर 20 हजार की आबादी नियम को पूरा कर नगर परिषद की घोषणा पर अमल किए जाने की चर्चाएं है। बैठक में ग्राम प्रधान श्रीमती उमा सोमनाथ चौरसिया, सचिव अनिल दीक्षित, पंचगण कमलेश चौरसिया, सुनील चौरसिया, रामस्वरूप कोल, नरेंद्र बर्मन, संजय चौरसिया, राममिलन नाई, श्रीमती माया पटेल, श्रीमती जानकीबाई, श्रीमती अंजुमन, श्रीमती शशि शुक्ला, श्रीमती सुरेखा, श्रीमती शकुन बाई, श्रीमती पंजो बाई सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।