मध्य प्रदेश
विद्यालय प्रांगण मे शिक्षक सनदकुमार चौरसिया की भावभीनी विदाई समारोह आयोजित
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। शासकीय माध्यमिक शाला पचपेढी में पदस्थ शिक्षक सनदकुमार चौरसिया का 30 सितंबर दिन गुरुवार को अपनी 39 वर्षों की शिक्षकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर विधालय प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि श्री चौरसिया के 39 वर्षो की शिक्षकीय सेवा मे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की गई। समारोह में विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ सहित परिवारजनों की उपस्थित रहे। गौरतलब है कि शिक्षक सनदकुमार चौरसिया ग्राम पंचायत उमरियापान में पदस्थ रोजगार सहायक सचिव अतुल चौरसिया एवं अभिषेक चौरसिया के पिता श्री हैं।