मध्य प्रदेश

रोजगार सहायक सचिव मंगल सिंह अगरिया कलां के मनरेगा में किए लाखों के भ्र्ष्टाचार

कपिल जलधारा कूप के फर्जी बिल वाउचर लगाकर हजम की लाखों की रकम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले की जनपद पंचायत गैरतगंज की ग्राम पंचायत अगरिया कलां के रोजगार सहायक सचिव मंगल सिंह ने मनरेगा में कागजों में ही फर्जी बिल बनाकर कपिल जलधारा के के कूपों यानि कुओं को बनवा दिया गया है।रोजगार गारंटी योजना पीएम आवास योजना मनरेगा की सड़क हैंडपंपों के सोख्ता गड्ढों को कागजी खानापूर्ति कर राशि गोलमाल की शिकायतें सामने आई है।कपिल जलधारा कूपों के डायनामेन्ट के फर्जी बिल फाइलों में चोरी चुपके तरीके से लगा लिए गए हैं।हितग्राही हुकुम सिंह पिता पूनम चंद टोली बसतपुर ने बताया कि रोजगार सहायक सचिव मंगल सिंह उसके खेत में कुंआ में हितग्राही के खेत में परिवार के सदस्यों ने खोदा । जबकि रोजगार सहायक सचिव मंगल सिंह द्वारा उसके रिश्तेदारों के नाम फर्जी मजदूरी के मस्टररोल बनाकर लगभग एक लाख रुपये की रकम हड़प ली है।वहीं डायनामेंट कुएं में लगाया नहीं गया।जबकि फर्जी डेढ़ लाख रुपये के बिल बनवा लिए गए हैं।45 लाख और93 लाख रुपये मनरेगा मजदूरों की रकम अन्य विकास कार्यों की राशि हजम करने की रोजगार सहायक सचिव मंगल सिंह की उजागर हुई हैं।
दो बार शिकायतें पर जांच शुरू नहीं….
अगरिया कलां के रोजगार सहायक सचिव मंगल सिंह के काले कारनामों भृष्टाचार के मामलों की लिखित शिकायते ग्रामीणों द्वारा दो मर्तबा जिले के प्रभारी व सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ,कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा से सरपंच अगरिया और गढ़ी सरपंच भागमल चौरसिया ग्रामीणों द्वारा की जा चुकी है।इससे तो साफ जाहिर हो रहा है कि रोजगार सहायक मंगल सिंह मंत्रियों अफसरों पर भारी पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button