मध्य प्रदेश

बीना नदी के पुल से बहा शराबी, ज़रा सी चूक लोगों की मौत की वजह भी बन सकती है

बेगमगंज। काफी दिनो से रुकी बारिश पुनः प्रारम्भ होने पर अब पानी मे बहने डूबने की घटनाएं होने लगी है। ऐसा ही एक मामला बेगमगंज तहसील की बीना नदी में मंगलवार को आया।
लोगों के मना करने के बाद भी पुल पार करने पर अड़ा, आधे पुल पर पहुंचा ही था कि पैर उखड़ गए , पुल से बहकर नदी में जा गिरा, थोड़े दूर जाकर लगा किनारे, अगर नदी और तेज़ बह रही होती तो उसकी जान चली जाती । पूरा घटनाक्रम हुआ मोबाइल फोन में कैद, बीना नदी माला बेरखेड़ी घाट स्टाप डेम की घटना।
बेगमगंज के बीना नदी पर बने बेरखेड़ी घाट स्टाप डेम के पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बाबजूद भी लोग पुल पार करने से नही चूक रहे हैं। ज़रा सी चूक लोगों की मौत की वजह भी बन सकती है । ताज़ा मामला विदिशा जिले के गंजबासौदा में देखने को मिला था इसके बाद भी लोग खतरा मोल लेकर मौत के मुंह मे चले जाते है। ऐसा ही एक खतरनाक मामला बेगमगंज के बेरखेड़ी घाट स्टॉप डेम के पुल पर देखने को मिला।
जहाँ पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बाबजूद भी दो शराबी वहाँ पर मौजूद लोगों के मना करने के बाद भी नही माने और पुल पार करने की ज़िद पर अड़ गए। फिर क्या था आधा अधूरा पुल पार कर ही पाया था की अधिक पानी के बहाव की वजह से उसके पैर उखड़ गए और वो पुल से बहती नदी में जा गिरा। गनीमत तो ये रही की नदी मे बहा शख्स तैरना जानता था नही तो एक बड़ा हादसा होने तय था ।
पुल से पानी कम होने का इंतज़ार कर रहे लोगों का कहना था की सभी के मना करने के बाद भी वो नही माना और पुल पार करने के लिए पुल के ऊपर से बह रहे पानी से निकलने की ज़िद करने लगा। अगर नदी का बहाव थोड़ा और तेज़ होता तो उसका बचना बहुत ही मुश्किल हो जाता।
बता दें बारिश का मौसम चल रहा है नदी नाले उफान पर हैं बाबजूद इसके लोग पुल और नदी नालों से खतरा मोल लेकर पार करते नज़र आते हैं।

Related Articles

Back to top button