आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही से हड़कंप

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी वृत्त प्रभारी रविन्द्र अहिरवार द्वारा मुखबिर की सूचना पर कीरतपुर, रमपुरा, पटना, मझगवां, सीतापार, पड़रिया आदि स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमे पांच प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को मोके से गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही मे 35 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त की गई एवं लगभग 2 क्विंटल महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 15 पाव देशी मसाला मदिरा, बीयर एवं अंग्रेज़ी मदिरा पाव भी जप्त किए गए जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 30000/- रुपए आंका गया है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक निज़ाम खान एवं नगर सैनिकों का योगदान रहा। कार्यवाही से शराब का अवैध व्यवसाय करने वालो में हड़कंप है। पूर्व मे भी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा समय समय पर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा चुकी है। इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के निर्माण विक्रय संग्रहण एवं परिवहन पर लगाम लगाने की आबकारी विभाग की लगातार कोशिश जारी है।
सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।