पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर लोहे के बका से हमला करने वाला पति गिरफ्तार

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान थाना क्षेत्र में गुरूवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा न्यू बस स्टैंड उमरियापान में पान के टपरे के पास किसी महिला के साथ मां बहन की गंदी गंदी गालियाँ देते हुए धारदार लोहे के बके से हमला किया गया है । उक्त सूचना मिलते ही उमरियापान पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को शासकीय अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की जो बताई कि मैं नंदनी बर्मन पति धनंजय बर्मन उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम मुरवारी थाना ढीमरखेड़ा की रहनें वाली हुं मेरा पति धनंजय बर्मन मुझ पर चरित्र संदेह करता है गुरूवार की शाम करीबन 5:15 बजे में उमरियापान न्यू बस स्टैंड में पान के टपरे के पास खड़ी थी तभी मेरा पति धनंजय बर्मन आया और मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगा गालियाँ देने से मना करने पर हाथ में लिए लोहे के धारदार बका से मुझ पर हमला कर दिया जिससे मेरे सिर में, दाहने आंख के ऊपर, बायीं आंख के बाजू में तथा बायें हाथ की पहली अंगली में चोटें आई । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 296, 118 ( 1 ), 351 ( 3 ) B.N.S. का पंजीबद् कर विवेचना के दौरान आरोपी धनंजय बर्मन को घटना स्थल न्यू बस स्टैंड उमरियापान से लोहे के बका सहित गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी धनंजय बर्मन को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका उमरियापान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक आशीष मेहरा, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक नीलेश पटेल, आरक्षक क्रमांक जगन्नाथ सिंह, आरक्षक मनोज कुम्हरे, आरक्षक मोहन मुवेल की विशेष भूमिका रही।