मध्य प्रदेश

खनपुरा के पास फर्जी कॉलोनाइजर चोरी चुपके तरीके से बगैर डायवर्सन, लीज के प्लाट बेच रहे थे

राजस्व अधिकारियों ने खेत में बनाई जा रही अवैध कालोनी पर लगाई रोक, कालोनाइजर ने समेटा सामान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
भोपाल निवासी एक खेत मालिक खनपुरा के पास अपने खेत में टाउन कंट्री एन्ड प्लानिंग विभाग से बिना अनुमति के बगैर डायवर्सन के प्लाट काटकर चोरी चुपके तरीके से विक्रय कर रहा था। जब ग्रामीणजनों ने इस टैक्स चोरी अवैध कॉलोनी की शिकायत जिला प्रशासन से की थी।कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर तहसीलदार रायसेन अजय प्रताप सिंह पटेल को खनपुरा सांची रोड़ अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉटिंग पर प्रतिबंध लगाया। साथ ही तहसीलदार पटेल द्वारा जांच पड़ताल की गई। इसके बाद फर्जी तरीके से कॉलोनी में प्लॉट नपती करवाकर बेच रहा था। जांच पड़ताल के बाद कॉलोनाइजर अपना सामान समेटकर रफूचक्कर हो गया है।
अवैध कॉलोनी में धड़ल्ले से किया जा रहा था प्लॉटों के बेचने का कारोबार……
खनपुरा में एक खेत में कॉलोनाइजर भोपाल द्वारा लगभग 18 बीघा खेत में बड़े बड़े साइज के प्लाट बनाकर लंबे समय से प्लाटों के बेचने का कारोबार खूब फलफूल रहा था। लेकिन अब जिला प्रशासन के अधिकारी उक्त फर्जी कॉलोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई कराने के मूड में नजर आ रहै है।
नेशनल हाईवे 146 साँची रोड़ पर जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूरी सड़क किनारे बसे खनपुरा के समीप वह भोपाल निवासी कॉलोनाइजर निजी क्षेत्र के खेत में अवैध रूप से प्लाटों के अलग अलग साइजों के प्लाट काट कर विक्रय किए जा रहे थे। कलेक्टर दुबे के आदेश पर तहसीलदार पटेल राजस्व विभाग के अमले की टीम भेजकर प्लाट विक्रय करने पर सख्ती से रोक लगाई। राजस्व अधिकारी पटवारी गिरदावरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रोक लगाई है।
तहसनहस किया कॉलोनाइजर के दफ्तर को….चला कानूनी कार्रवाई का डंडा
कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार पटेल राजस्व अमले की टीम जेसीबी मशीन कार्रवाई करने मौके पर खनपुरा पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से प्लॉटों के बीच बनाए गए ऑफिस को ढहा दिया गया है। इस कॉलोनाइजर के प्लॉट क्रय विक्रय पर एसडीएम रायसेन लक्ष्मीकांत खरे ने खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है।
इस संबंध में अजय प्रताप सिंह पटेल तहसील रायसेन का कहना है कि हमने कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए खनपुरा में एक खेत मालिक द्वारा बिना डायवर्सन लीज अनुमति के बिना कॉलोनाइजर के खिलाफ कारवाई करते हुए प्लाट क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button