मध्य प्रदेश

पीएम मोदी के भोपाल कार्यक्रम से लौट रहे किसान को आया अटैक बाद में मौत

पांढुर्णा के पठारा में रहता था किसान, मंडीदीप के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । भोपाल में आयोजित आदिवासी जनजाति सम्मेलन से लौट रहे पांढुर्णा के पठारा ग्राम में रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध किसान की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। दरअसल किसान मिश्रीलाल पुत्र बिरजू कुमरे उम्र 60 साल अपने अन्य साथियों के साथ स्पेशल बस में भोपाल गया हुआ था। इस दौरान वापस लौटते वक्त चलती बस में वह बेहोश हो गया।तबियत बिगड़ने पर बस में मौजूद भाजपा नेताओं ने बस को रूकवाकर उसे मंडीदीप अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
खबर से मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर भोपाल में बुरा हाल है। मिश्रीलाल की मौत की खबर से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं एसडीएम आरआर पांडे, एसडीओपी लखारे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पठारा पहुंचे तथा उन्होंने मृतक किसान के परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में ही मिश्रीलाल का अंतिम संस्कार किया गया।
पीड़ित परिवार को दी 2 लाख की आर्थिक सहायता….
त्वरित तौर पर प्रशासन ने मृतक किसान के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। वहीं किसान के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी प्रशासन के द्वारा दिया गया है। जबकि मृतक के परिजन 5 लाख रुपये आर्थिक और एक सदस्य को नौकरी दिलाने की शिवराज सरकार से मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button