मध्य प्रदेशराजनीति

आदिवासियों को लेकर मोदी और शिव पर बरसे कमलनाथ

पूर्व सीएम बोले-आदिवासियों के लिए जो हुआ कांग्रेस पार्टी ने ही किया, मोदी जी को कुछ जानकारी नहीं, शिवराज सिंह 18 साल बाद क्यों जागे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जंबूरी मैदान भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंंडा जयंती पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत देश आजादी की बाद की सरकारों ने आदिवासियों के विकास उन्नति पिछड़ेपन बारे में देश को अंधेरे में रखा। इस बयान के बाद छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है।उन्होंने मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि मोदी जी खुद अंधेरे में है जो भी आदिवासियों के लिए किया वह कांग्रेस पार्टी ने किया है।आपको शायद इतिहास की सही जानकारी मालूम नहीं है।
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि आज 18 साल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी गहरी नींद से जाग उठे है, कि आदिवासी समाज हमारा 1 करोड़ 60 लाख जो मप्र में किस तरह पिछड़ा है। उन्होंने साफ तौर पर यह पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी को तो आदिवासी समाज के बारे में जानकारी ही नहीं है, वो कौन से सदमे में है, कौन सी दुनिया मेें जी रहे है, मै नहीं जानता।
दरअसल भोपाल में आयोजित आदिवासी सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके बयान पर पलटवार किया है। सीहोर में रानी कमलापति के महल की दुर्दशा के सवाल के जबाब में कमलनाथ ने कहा कि नाम बदलने की राजनीति, झूठ की राजनीति और इवेंट मैनेजमेंट की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी बेहद माहिर है।

Related Articles

Back to top button