मध्य प्रदेश

खाद से परेशान किसान:खाद गोदाम पर पुलिस की देखरेख में बांटा जा रहा है खाद, टोकन दिखाने के बाद दी जा रही है खाद

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रबी सीजन की बोवनी शुरू होते ही किसानों को डीएपी खाद की जरूरत भी पड़ने लगी है। जिससे जिले की खाद गोदामों पर किसानों की भीड़ उमड़ने लगी है।अल सुबह से ही किसान खाद लेने के लिए खाद गोदाम पहुंच रहे हैं। किसानों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ा है। किसानों को टोकन देकर खाद मिल पा रही है। जिन किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा उन्हें खाद लेने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला विपणन संघ रायसेन, बेगमगंज वेयरहाउस पर भी टोकन नहीं मिलने से किसान नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर मामला जैसे तैसे शांत कराया और पुलिस के साए में खाद बांटी गई। जिला मुख्यालय की खाद गोदाम पर खाद लेने पहुंचे कोटरा गांव के किसान सेवक राम, राममोहन बघेल, छोटेराम जाटव ने बताया कि सुबह 7 बजे खाद लेने आए थे। लेकिन टोकन नहीं मिल पाया। इसलिए अभी तक खाद नहीं मिल पाया है। उनको डीएपी खाद की 6 बोरियों की आवश्यकता है।
किसानों को नहीं मिल रहा है खाद…
इस संबंध में जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायसेन जिले में पर्याप्त खाद की व्यवस्था है पर दिक्कत इसलिए है क्योंकि जिन किसानों को दिसंबर में खाद की आवश्यकता है। वे अभी से ही खाद लेने गोदाम पर पहुंच रहे हैं और स्टॉक कर रहे हैं। इसलिए जिन्हे खाद की अभी जरूरत है। उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।
यह है खाद का स्टॉक….
खाद की रैक के बाद 1,915 टन डीएपी खाद 1,900 टन एनपीके खाद
रायसेन जिले में मंडीदीप, विदिशा, सलामतपुर और सागर में लगी रैक से लगातार डीएपी खाद उपलब्ध हो रही है। मंडीदीप से 592 टन, पिपरिया से 422 टन, सागर से 900 टन डीएपी उपलब्ध हो रही है। जबकि अबतक 1915 डीएपी और 1900 टन एमपीके खाद जिले में आ चुकी है। जिसके बाद काफी हद तक खाद की परेशानी हल हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button