बड़ा सड़क हादसा टला : विदिशा से भोपाल जा रही बस के अचानक निकले दो पिछले पहिए, बाल-बाल बची 40 सवारियों की जान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना सलामतपुर के तहत दीवानगंज में विदिशा से भोपाल जा रही प्रीत कंपनी की सवारी बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई, जब इस बस के चलते हुए पिछले दोनों पहिए अचानक निकल गए। बस में बैठी सवारियों को अचानक झटका लगा और बस में चीख पुकार मच गई। इस बस में लगभग 40 सवारियां बैठी थी। जिसमें 8 से 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए 108एंबुलेंस की मदद से भोपाल भेजा गया। सड़क हादसे के बाद विदिशा भोपाल हाईवे पर जाम लग गया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं मौके पर पहुंचे दीवानगंज पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया। मालूम हो कि विदिशा-भोपाल हाईवे पर तेज रफ्तार खटारा बसें तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं। जिनका जिला परिवहन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कभी भी फिटनेस चेक नहीं किया जाता। इस घोर लापरवाही के चलते यात्रियों की जान के साथ उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। रोड पर गड्ढों की भरमार होने से आए दिन हो रहे सड़क हादसे सलामतपुर चौराहे से भोपाल तक के सड़क में सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। जिससे दिन और रात रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी एक बाइक सवार कि इसी रोड पर गड्ढे में बाइक का पहिए जाने से मौत हो गई थी।