किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं कृषि यंत्र सौर ऊर्जा से चलित स्प्रेयर पम्प मिलने से किसान शब्बूलाल को हुई सुविधा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। किसानों के कल्याण के लिए शासन द्वारा कई कल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को बीज से लेकर कृषि यंत्र की खरीद पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। किसानों को बैटरी चलित स्प्रेयर पम्प अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे किसानों को कीटनाशक छिड़काव में बहुत सुविधा हो गई है। सिलवानी विकासखण्ड के ग्राम इमलिया निवासी किसान शब्बूलाल भी सौर ऊर्जा से चलित स्प्रेयर पम्प मिलने से बेहद खुश है।
शब्बूलाल ने बताया कि उसके पास दो एकड़ जमीन है जिस पर वह अदरक, हल्दी, लहसुन, गिल्की सहित अन्य सब्जी उगाता है। खेतों में बुवाई से लेकर कटाई तक कई तरह के कीट और रोगों का प्रकोप होता है। इनसे बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है। पहले उनके पास हस्तचलित स्प्रेयर पम्प था जिससे छिड़काव करने में बहुत समय लगता था और मेहनत भी बहुत लगती थी। शब्बूलाल ने बताया कि कृषि प्रशिक्षण के दौरान जब उसे अनुदान पर कृषि यंत्र वितरण के संबंध में जानकारी मिली तो उसने आत्मा परियोजना के बीटीएम सर से सम्पर्क किया और स्प्रेयर पम्प के लिए आवेदन कर दिया। शब्बूलाल ने बताया कि उसे सौर ऊर्जा से चलित स्प्रेयर पम्प मिला है, जिससे बहुत कम समय में छिड़काव हो जाता है और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती। इसके अलावा स्प्रेयर पम्प सौलर प्लेट के माध्यम से ही चार्ज हो जाता है तो ईधन की लागत भी नहीं आती।