कृषिमध्य प्रदेश

किसान संघ ने सौंपा सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । किसानों की विभिन्न समस्याओं के लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के शीध्र निराकरण की मांग की । मांगे पूर्ण नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं।
भारतीय किसान संघ के बेनर तले मंगलवार को किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 पर धरना दिया धरने के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कृषकों की समस्याओं पर शासन का ध्यानाकर्षित संबोधित किया। धरने के उपरांत संघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों ने ज्ञापन से पूर्व कृषकहित में नारे लगाए। ज्ञापन में एम,एस,पी, पर मूंग की खरीदी शीध्र आरंभ करने, पर्याप्त बिजली व्यवस्था प्रदान करने, बासमती धान की जीआई टैग दिलवाने, बाड़ी में शीघ्र कृषि उपज मंडी आरंभ करने जैसी मांगें शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने किसानों की अन्य समस्याओं की ओर भी तहसीलदार का ध्यानाकर्षित किया तथा समस्याओं के शीध्र निराकरण का आग्रह किया। विद्युत की अव्यवस्थाओं तथा अपर्याप्त आपूर्ति पर किसानों ने तीव्र आक्रोश जताया। तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों ने चेतावनी दी कि मांगों का शीध्र निराकरण नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button