बड़ौदा धाम हनुमान मंदिर में अखंड मानस पाठ व कीर्तन का आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान के समीपस्थ ग्राम बड़ौदा धाम में भगवान गुरुदेव की कृपा से हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अखंड मानस पाठ एवं चलित अखंड कीर्तन का आयोजन मंगलवार की सुबह पूजन आरती के प्रारंभ किया गया । मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में सुख शांति की कामना के लिए हनुमान मंदिर में अखंड मानस पाठ व चलित अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। जिससे प्रभु श्रीराम और हनुमान की कृपा से क्षेत्र में आने वाली मुसीबत से लोगों को निजात मिले और क्षेत्र में खुशहाली का वातावरण बना रहे। मंदिर समिति के सदस्यों ने सभी भक्त गण से अपील की है कि अपने जीवन को सफल बनाने हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित करें। अखंड मानस पाठ समापन पश्चात कन्या भोज, बाम्हाण भोज के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । मंदिर समिति के सदस्यों ने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद गहण करने की अपील की है।